संभल हिंसा : मौलाना अदनान रजा कादरी ने जताया ऐतराज, पुलिस फायरिंग को बताया निंदनीय

UPT | मौलाना अदनान रजा कादरी का फोटो

Nov 24, 2024 21:14

दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन रजा एक्शन कमेटी (RAC) के अध्यक्ष एवं नवीरे आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने संभल की घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है।

Bareilly News : दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन रजा एक्शन कमेटी (RAC) के अध्यक्ष एवं नवीरे आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने संभल की घटना पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि देश में हाल के दिनों में मस्जिदों के खिलाफ दायर की जा रही याचिकाओं में जल्दबाजी दिखाई जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप धार्मिक समुदायों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

पुलिस फायरिंग में कई मुसलमानों की मौत का आरोप
मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि हाल ही में वाराणसी में भी ऐसा ही देखा गया था, जहां सर्वे और पूजा की अनुमति देने के आदेश दिए गए थे। अब संभल की घटना में भी इसी तरह की घटनाओं का सिलसिला देखा गया, जिसमें पुलिस फायरिंग के दौरान कई मुसलमानों की मौत का आरोप है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जल्दबाजी में दिए गए आदेश अल्पसंख्यक समुदाय के लिए खतरे का संकेत हैं और यह देश की कानून व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है।



याचिकाओं में जल्दबाजी को देश के लिए खतरा बताया
मौलाना ने बताया कि मुसलमानों ने बाबरी मस्जिद मामले पर सब्र किया था, ताकि देश में शांति बनी रहे, लेकिन अब उनका यह सब्र और अमनपसंद रुख नाजायज तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी किसी मस्जिद के बारे में विवाद उठता है, तो कुछ लोग कोर्ट में याचिका दायर करके उसे मंदिर बताने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों में न्यायपालिका की जिम्मेदारी बनती है कि वे इन षड्यंत्रों को समझे और इन याचिकाओं पर सख्त रुख अपनाए।

सुप्रीम कोर्ट से अपील
मौलाना ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ जज जल्दबाजी में सर्वे और पूजा की इजाजत देते हैं, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बिना किसी ठोस योजना के मस्जिदों में घुसकर कार्रवाई करते हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि ऐसे फैसलों पर रोक लगाई जाए, ताकि अमन और शांति कायम रह सके। इसके अलावा, मौलाना ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की और चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं हुआ, तो वे अपनी पूरी कमेटी के साथ कानूनी और शांतिपूर्ण विरोध करेंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से भी अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और कोई भी उकसावे से बचें।

Also Read