अच्छी पहल : अब अपराधियों के अपराध की क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल तैयार करेगी कुंडली, टॉप-20 क्रिमिनल पर रहेगी नजर

UPT | एसएसपी शुभारंभ करते

Nov 25, 2024 20:48

बरेली पुलिस ने एक ऐसा क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल तैयार किया है, जो जिले के सभी टॉप-20 अपराधियों पर हमेशा निगाह रखेगी। इसके साथ ही क्रिमिनल रिकॉर्ड भी तैयार करेगी।

Bareilly News : यूपी की बरेली पुलिस ने एक ऐसा क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल तैयार किया है, जो जिले के सभी टॉप-20 अपराधियों पर हमेशा निगाह रखेगी। इसके साथ ही क्रिमिनल रिकॉर्ड भी तैयार करेगी। इसके माध्यम से हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी, गोवध/गौ- तस्कर, टप्पेबाज, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु चोर, चैन स्नैचर, अवैध शराब, पॉक्सो एक्ट, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर पर हमेशा निगाह रखी जाएगी। यह क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल अपराध को रोकने की कोशिश में शुरू की गई है। इसके लिए प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है।

ऐसे काम करेगा क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल
आपको बताते हैं कि क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल किस तरह से काम करेगा। बरेली के एसएसपी आईपीएस अनुराग आर्य ने सोमवार को कैप कार्यालय में क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का उद्घाटन किया। इस ऑफिस में कई सारे कंप्यूटर लगाए गए हैं। इसमें एक सब इंस्पेक्टर और 6 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी कर्मचारी आईटी के अच्छे जानकार हैं। इन सभी को क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है। 

अपराध पर लगाम लगाने को किया क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का गठन
पुलिस ने क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल के माध्यम से अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए शातिर बदमाश जो हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी, गोवध/गौ- तस्कर, टप्पेबाज, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु चोर, चैन स्नैचर, अवैध शराब, पॉक्सो एक्ट में शामिल हैं। ऐसे अपराधियों का पूरा ब्यौरा जुटाया जाएगा। इसमें एक क्लिक में ऐसे टॉप 20 अपराधियों की पूरी जन्मकुंडली सामने आ जाएगी। इन पर पुलिस की हमेशा नजर रहेगी। 



टॉप-20 अपराधियों पर रहेगी नजर
पुलिस को ऐसे जिले के टॉप- 20 अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी होगी की, वो जेल में हैं, या जमानत पर बाहर। ऐसे अपराधियों के जमानतदारो पर भी पुलिस नजर बनाए रखेगी। जेल से छूटने के बाद पुलिस साए की तरह इन अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखेगी। ऐसे अपराधी जेल से छूटने के बाद क्या कर रहे हैं, कहा कहा जा रहे हैं।किस-किस से मिल रहे है। क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल के जरिए गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर पर भी नजर रखी जाएगी। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारिक, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, आरआई हरमीत सिंह आदि अफसर मौजूद थे।

जानें क्या बोले एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बयाया कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल बनाया गया है। टॉप-20 अपराधियों पर नजर बनाए रखी जाएगी। उनका सत्यापन कराया जायेगा। इससे अपराध पर अंकुश लगेगा।

Also Read