Bareilly News : बीडीए ने तीन अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर, 90 बीघा जमीन पर की कार्रवाई

UPT | ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते बुल्डोजर से

Aug 23, 2024 23:20

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शुक्रवार को तीन अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यहां कालोनाइजर ने 90 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की थी।

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को बीडीए की टीम ने तीन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इन कॉलोनियों को लगभग 90 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित किया जा रहा था। बीडीए के उपाध्यक्ष, मनिकंडन ए, ने बताया कि बदायूं रोड लाल फाटक के पास 35 बीघा जमीन पर पंकज ठाकुर और वीरू शर्मा ने, 15 बीघा जमीन पर राजकुमार और गजेंद्र पटेल ने और 40 बीघा जमीन पर शमशाद हुसैन ने उमरसिया में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध कॉलोनी विकसित की थी। इन कॉलोनियों में आरसीसी रोड, विद्युत पोल, नाली, साईट ऑफिस और भूखंडों का चिन्हांकन किया गया था, जिसे प्राधिकरण ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया।

नाथधाम टाउनशिप के पास हो रहा था अवैध निर्माण
बरेली विकास प्राधिकरण वर्तमान में बदायूं रोड पर नाथधाम टाउनशिप विकसित कर रहा है। लेकिन इस टाउनशिप के पास ही कुछ कॉलोनाइजरों ने अवैध रूप से कॉलोनी बसाना शुरू कर दिया था। बीडीए की टीम ने शाम तक तीनों अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह कॉलोनियां बिना किसी आधिकारिक अनुमति के बसाई जा रही थीं और इन पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता थी।

बीडीए की सख्त चेतावनी
बरेली विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की संबंधित धाराओं के तहत यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। बीडीए के अधिकारियों, जैसे कि एई हरीश चौधरी, सुनील गुप्ता, जेई रमन कुमार और प्रवर्तन टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा, कॉलोनाइजरों को पहले से ही नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन बावजूद इसके, उन्होंने अवैध निर्माण जारी रखा। 

Also Read