बरेली में फिर गरजा बीडीए का बुल्डोजर : 25 बीघा अवैध कॉलोनी ध्वस्त, जानें क्या दी चेतवानी ...

UPT | बीडीए का बुलडोजर ध्वस्तीकरण करते हुए

Nov 13, 2024 16:33

अवैध निर्माण की सूचना पर बीडीए की प्रवर्तन टीम नकटिया नदी के किनारे पहुंची थी। रामगंगा आवासीय कॉलोनी के पास बिचपुरी में पहाड़गंज रोड पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। टीम को देखते ही कॉलोनाइजर मौके से निकल गए।

Bareilly News : एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुल्डोजर गरजा है। जिसके चलते अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में खलबली मच गई। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में नकटिया नदी के किनारे बीडीए की प्रवर्तन टीम पहुंची। यहां करीब 25 बीघा क्षेत्रफल में एक अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। 

बीडीए टीम को देखते ही कॉलोनाइजर फरार
अवैध निर्माण की सूचना पर बीडीए की प्रवर्तन टीम नकटिया नदी के किनारे पहुंची थी। रामगंगा आवासीय कॉलोनी के पास बिचपुरी में पहाड़गंज रोड पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। टीम को देखते ही कॉलोनाइजर मौके से निकल गए। यहां पर बिचपुरी गांव निवासी हरिओम राठौर, मनोज सक्सेना और पंडित सुनील दत्त शर्मा ने नकटिया नदी के किनारे करीब 25 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे।


अवैध कालोनी में सड़क और नाली निर्माण
कॉलोनाइजर ने अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग का काम शुरू करने के बाद सड़क और नालियों का निर्माण कराया था। इसके साथ ही टीम ने बुलडोजर चलाकर सभी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्रवर्तन टीम में सहायक अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, रमन कुमार, अजीत सिंह साहनी, सीताराम आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :  बरेली में गंगा स्नान पर रूट डायवर्जन : 14 से 15 नवंबर तक वाहनों की नो एंट्री, जानें किधर से निकलें आप...

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि जमीन या भूखंड खरीदने वालों को भवन या प्लॉट खरीदते समय प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत संबंधी जानकारी जरूरी लेनी चाहिए। जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो।इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों की सूची भी बीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन देखी जा सकती है। उन्होंने कहा प्लॉट खरीदने से पहले जरूर ख्याल रखें।
ये भी पढ़ें :  अब जमीन कब्जाने में फंसे बसपा नेता नसीम अहमद : पूर्व चेयरमैन के पति पर जान से मारने की धमकी का आरोप

Also Read