बरेली से गुजरने वाली रामगंगा नदी पर हर साल की तरह इस बार भी चौबारी मेला सज गया है। यहां कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करते हैं। जिसके चलते बरेली- बदायूं रोड जाम हो जाता है। मगर, इस बार यातायात को लेकर रूट डायवर्जन में बदलाव किया गया है।
बरेली में गंगा स्नान पर रूट डायवर्जन : 14 से 15 नवंबर तक वाहनों की नो एंट्री, जानें किधर से निकलें आप...
Nov 13, 2024 14:52
Nov 13, 2024 14:52
जाम से बचने को इन रास्तों से गुजरें
बरेली के एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने मीडिया को बताया कि 14 नवंबर की सुबह से 15 नवंबर की रात तक बदायूं रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। ऐसी स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। रूट डायवर्जन का पालन न करने पर जाम में फंसना तय है।
जानें ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन
बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बस भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर और बड़ा बाइपास होकर बरेली आएंगी। लखनऊ, शाहजहांपुर और पीलीभीत से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी और बड़ा बाइपास होते हुए अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही लखनऊ और शाहजहांपुर से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा और भमोरा से होकर बदायूं जाएंगे। पीलीभीत और नैनीताल की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा और भमोरा होते हुए अपने मंजिल पर पहुंचेंगे। दिल्ली,मुरादाबाद और रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले वाहन झुमका तिराहे से फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा और भमोरा के रास्ते जाएंगे। इसके अलावा, लखनऊ और शाहजहांपुर से दिल्ली, रामपुर और मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाइपास, विलयधाम और झुमका तिराहा होकर अपनी मंजिल पर जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Bareilly News : गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत
रोडवेज बसों की भी एंट्री
रामगंगा चौबारी मेले की ओर देवचरा से भारी वाहन और रोडवेज बसें नहीं जाएंगी। चौपुला से भी किसी भारी वाहन या रोडवेज बस का मेला क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके साथ ही बुखारा मोड़ से भी किसी भारी वाहन का मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यह रूट डायवर्जन चौबारी मेले की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को जाम को न झेलने पड़े।
ये भी पढ़ें : बरेली में बड़ा फर्जीवाड़ा : मृत कारोबारी का बैंक में खाता खुलवाया, जमीन के एग्रीमेंट के लिए 20 लाख का लेनदेन, बेटी ने खोला राज
Also Read
14 Nov 2024 09:20 PM
बरेली का नाथ कॉरिडोर ताजमहल के रास्तों (मार्ग) की तरह सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यह फैसला बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लिया है। और पढ़ें