बरेली में रविवार को बड़ी बमनपुरी की विश्व प्रसिद्ध 164 वीं रामलीला के अवसर पर श्रीरामलीला सभा की ओर से भव्य राम बारात निकाली गई। इसमें रथों पर सवार तमाम देवी-देवाओं के स्वरूपों की झांकियां शामिल रहीं। राम बारात में बहुत बड़ी संख्या में हुरियारे भी शामिल हुए।