बरेली लेखपाल हत्याकांड का खुलासा : फिरौती के लिए हत्या की खौफनाक साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने कहा- इंस्पेक्टर फरीदपुर की होगी जांच

UPT | आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

Dec 17, 2024 10:45

एसएसपी अनुराग आर्य ने बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस को आरोपियों की बातचीत के दो ऑडियो मिले हैं। इससे साफ है कि लेखपाल की हत्या को इन्हीं चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर फरीदपुर की भी जांच की जा रही है।

Bareilly News : यूपी के बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप हत्याकांड का खुलासा एसएसपी अनुराग आर्य ने कर दिया है। पुलिस को आरोपियों की बातचीत के दो ऑडियो मिले हैं। इससे यह साफ हो गया कि लेखपाल हत्याकांड को इन चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर फरीदपुर की जांच भी की जा रही है। 

एसएसपी ने बताया कि ऑडियो में यह लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं कि अभी फिरौती मांगने का समय नहीं है। अभी ग्राम प्रधानों पर आरोप लगा है। जिस वजह से शांत रहो। अगर, फोन किया तो फंस जाओगे। इस वजह से इन लोगों ने फोन नहीं किया और शांत रहे। फोन पर ओमवीर का मामा कह रहा है कि लेखपाल का जो सामान हो, वह भी ठिकाने लगा दो। वरना, कहीं पुलिस तुम्हें पकड़ ना ले।

आरोपियों से कड़ी पूछताछ
एसएसपी अनुराग आर्या ने बताया कि इन दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई है। इनके दो साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना फरीदपुर इंस्पेक्टर की भूमिका पर परिजनों ने सवाल उठाए थे। इसको लेकर मैंने पहले ही जांच बैठा दी है। परिजनों के कहने पर मैंने फरीदपुर की जगह फतेहगंज पश्चिमी थाने से इस मामले की विवेचना ट्रांसफर कर दी थी।

फार्म हाउस पर रखकर फिरौती वसूलने का था प्लान
27 नबंवर को लेखपाल को ओमवीर ने शराब पिलाने के बहाने बुलाया और कार में बैठाकर ले गया। आरोपियों की लेखपाल को एक सरदार के खाली पड़े फार्म हाउस में कैद करके रखने की योजना थी, लेकिन फार्म हाउस में काम करने वाला कर्मचारी नेत्रपाल डर गया। उसने फार्म हाउस में रखने से मना कर दिया। इसके बाद ओमवीर, नन्हें, सूरज और नेत्रपाल कार में मनीष बैठाकर वहां से निकल गए। उस वक्त मनीष बेहोश था। रास्ते में मफलर से गला कसकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

Also Read