मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के इंतकाल की खबर ने संगीत प्रेमियों और कला जगत को शोक में डाल दिया है। रविवार देर रात दिल ने उनका साथ छोड़ दिया, लेकिन उनकी ताल हमेशा दिलों में गूंजती रहेगी। बरेली स्थित दरगाह खानकाह-ए-नियाजिया से उनका खास जुड़ाव था। दरगाह के प्रबंधन मरहूम शब्बू मियां नियाजी से उनकी अक्सर बातचीत होती थी।