शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदात : बहनोई ने की युवती की हत्या, घर में घुसकर गला काटा, आरोपी फरार

UPT | बहनोई ने की युवती की हत्या

Dec 17, 2024 14:28

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी बहन की बेटी की हत्या कर दी।

Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी बहन की बेटी की हत्या कर दी। घटना मंगलवार को दिनदहाड़े उस समय हुई जब 25 वर्षीय निकिता उर्फ कोमल घर में अकेली थी। आरोपी बहनोई अंशुल शर्मा ने घर में घुसकर चाकू से कोमल का गला काट दिया और मौके से फरार हो गया। इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

युवती को घर में घुसकर गला काटकर हत्या की
जानकारी के अनुसार, कोमल की मां सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई हुई थी। करीब साढ़े 11 बजे, जब कोमल घर में अकेली थी, उसके बहनोई अंशुल शर्मा ने घर में घुसकर उसे ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। अंशुल ने कोमल का गला काट दिया और फिर घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद जब कोमल की मां घर वापस आई तो उसने बेटी को खून से सनी हालत में पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।



भाई की शादी कराने के लिए डाला था दबाव
पुलिस की जांच में सामने आया है कि अंशुल कोमल से अपने भाई की शादी कराना चाहता था, लेकिन कोमल ने इसके खिलाफ विरोध किया था। इस वजह से आरोपी ने गुस्से में आकर यह हत्या कर दी। एसपी राजेश ने बताया कि इस मामले में आरोपी अंशुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया है और जल्द ही उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज 
इस जघन्य वारदात से इलाके में सुरक्षा की चिंता भी बढ़ गई है, और लोग इस घटना को लेकर डर और गुस्से में हैं। पुलिस प्रशासन ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की बात कही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Also Read