एनकाउंटर में खालिस्तानी आतंकवादी ढेर : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पूरा इलाका, जानिए पूरा घटनाक्रम

UPT | एनकाउंटर में खालिस्तानी आतंकवादी ढेर

Dec 23, 2024 15:58

इन आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम से हमला करने का आरोप था। मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी घायल हो गए हैं...

Pilibhit News : पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम से हमला करने का आरोप था। मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह पांच बजे शुरू हुई मुठभेड़
मुठभेड़ की शुरुआत सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुई। जब पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों की घेराबंदी की। सूचना मिली थी कि ये तीन संदिग्ध पूरनपुर क्षेत्र में छिपे हुए थे। एसपी अविनाश पांडेय के मुताबिक, इन आतंकियों ने गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला किया था और फिर यह पूरनपुर क्षेत्र में भाग गए थे। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली कि तीन संदिग्ध एक बाइक पर पीलीभीत की दिशा में आ रहे थे।


संदिग्धों की पहचान और घेराबंदी
सभी पुलिस टीमें सक्रिय थीं, और जैसे ही खमरिया प्वाइंट पर बाइक पर सवार संदिग्धों के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया। संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और निर्माणाधीन पुल के पास से माधोटांडा की ओर मुड़ गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया और घेराबंदी की। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर भारी फायरिंग की। जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को गोलियां लगीं और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से महत्वपूर्ण सामग्री बरामद की है। जिसमें दो एके-47 राइफल, दो विदेशी पिस्टल और एक चोरी की बाइक शामिल है। यह बाइक पूरनपुर से चुराई गई थी।

पुलिस की जांच और संदिग्धों का शिकार
एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कहां छिपे हुए थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया और वहां की गहनता से जांच की। इससे यह भी साफ होता है कि पुलिस इस मामले में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ रही है और इन आतंकियों के अन्य साथियों की तलाश भी जारी है। मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और उन्हें आवश्यक इलाज दिया जा रहा है।

ये आतंकी मारे गए 
1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25 वर्ष) निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23 वर्ष) निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष) निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

एडीजी ने बताया
एडीजी जोन रमित शर्मा और आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि खलिस्तानी आतंकवादी पूरनपुर में छिपे हुए हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जिस पर आतंकियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों मारे गए। एडीजी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस पूरी तरह से मामले की तहकीकात कर रही है।

गुरदासपुर में हुआ था चौकी पर हमला
इससे पहले 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने की बक्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी और दावा किया था कि इस हमले का मुख्य आरोपी जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ था कि आतंकवादी एक ऑटो से आए थे और उन्होंने चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया था और फॉरेंसिक टीम की जांच में यह पुष्टि हुई कि ग्रेनेड हमले के लिए इस ऑटो का इस्तेमाल किया गया था। मामले में तीनों आतंकवादी वांछित थे, जिनकी तलाश के बाद उन्हें पूरनपुर क्षेत्र में घेर लिया गया था।

Also Read