विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन आज से बरेली में : डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन, 17 जिलों के कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

UPT | उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Dec 23, 2024 11:05

एबीवीपी का 65वां ब्रज प्रांत अधिवेशन बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में शुरू हो रहा है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।

Bareilly News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 65वां ब्रज प्रांत अधिवेशन 24 दिसंबर से यूपी के बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। अधिवेशन में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं का आगमन आज से ही शुरू हो जाएगा। आज शाम 4:00 बजे एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान करेंगी। इस प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. केशव कुमार अग्रवाल करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजीव अग्रवाल भी शामिल होंगे। 

17 जिलों के परिषद कार्यकर्ता होंगे शामिल
एबीवीपी के इस तीन दिवसीय अधिवेशन में 17 जिलों से करीब एक हजार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। अधिवेशन की सफलता के लिए विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा और ब्रज प्रांत संगठन मंत्री अंशु श्रीवास्तव पिछले एक सप्ताह से बरेली में डेरा डाले हुए हैं। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का भी गठन किया गया है। इसमें आरएसएस के ब्रज प्रांत संघ चालक शशांक भाटिया, बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य समिति के संरक्षक और महामंत्री के रूप में काम करेंगे। पूर्व कार्यकर्ता भी इस अधिवेशन की सफलता के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

'पंच परिवर्तन एवं अभाविप कार्यकर्ता निर्माण' विषय पर कार्यशालाएं
अधिवेशन के दौरान 'पंच परिवर्तन एवं अभाविप कार्यकर्ता निर्माण' विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। यह खुला अधिवेशन होगा। इसमें राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। इस अधिवेशन का उद्देश्य संगठन के कार्यकर्ताओं को सशक्त करना, शैक्षिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और आगामी कार्ययोजनाओं की रूपरेखा तैयार करना है। अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह अधिवेशन 24 से 26 दिसंबर तक चलेगा।

Also Read