बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र के गांवों के दो मजदूरों की हरियाणा के गोहाना में स्थित एक तंबाकू फैक्ट्री में मौत हो गई। उनकी मौत जहरीली गैस से दम घुटने के कारण होने की बात सामने आई है। यह दोनों मजदूर काफी समय से हरियाणा की तंबाकू फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इसी दौरान अंडरग्राउंड फ्लोर में चल रही मोटर बंद हो गई। इससे जहरीले गैस बनती थी। मोटर बंद होने के बाद फैक्ट्री मालिक ने बरेली के दोनों मजदूरों को नीचे भेजा। मगर, वह वापस नहीं लौटे।