बस्ती में गोशाला में लापरवाही से 10 गोवंशों की मौत : ठंड और बीमारी से तड़प रहे हैं पशु, सफाई की बदहाल स्थिति

UPT | गोशाला में लापरवाही से 10 गोवंशों की मौत

Dec 09, 2024 16:35

बस्ती जिले की कठार जंगल ग्राम पंचायत में स्थित गोशाला में लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं। पिछले एक महीने में यहां 10 गोवंशीय पशुओं की मौत हो चुकी है...

Basti News : बस्ती जिले की कठार जंगल ग्राम पंचायत में स्थित गोशाला में लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं। पिछले एक महीने में यहां 10 गोवंशीय पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई पशु बीमारी और ठंड के कारण तड़प रहे हैं। 95 पशुओं की देखरेख के लिए ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं, और सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है।

ठंड से बचाव के कोई इंतजाम नहीं
नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस गोशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए काउ कोट पहनाने या अन्य इंतजाम नहीं किए गए हैं। यहां तक कि बीमार पशुओं को उचित इलाज भी नहीं मिल रहा। गोशाला में मौजूद दो गंभीर रूप से बीमार पशुओं की हालत इतनी खराब है कि उनका बचना मुश्किल लग रहा है। इन बीमार पशुओं के आसपास कौवे मंडरा रहे हैं, जो स्थिति की गंभीरता को और बढ़ा रहे हैं।

सफाई की बदहाल स्थिति
गोशाला में सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। परिसर में गोबर और कीचड़ चारों तरफ फैला हुआ है, जिसमें पशु बैठने को मजबूर हैं। साफ-सफाई न होने से पशुओं की स्थिति और भी खराब हो रही है। ठंड के मौसम में ज्यादातर पशुओं को खुले में रखा गया है, जिससे उनकी जान पर खतरा बढ़ गया है।



जिम्मेदार अधिकारियों की बेरुखी
गोशाला की दुर्दशा पर जब गोशाला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन नहीं उठा। उनसे संपर्क होने पर उनका पक्ष प्रकाशित किया जाएगा।

गोशाला बनी कब्रगाह
गोशाला की मौजूदा स्थिति जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती है। पशुओं की मौत और बीमारी के चलते यह गोशाला अब गोवंशों के लिए कब्रगाह बनती जा रही है। जरूरत है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाए और ठंड से बचाव के साथ सफाई और इलाज की उचित व्यवस्था की जाए।

Also Read