बस्ती के दौरे पर सीएम योगी : तालियों की गूंज के बीच हुआ स्वागत, कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के वार्षिकोत्सव में पहुंचे

Dec 11, 2024 12:14

बस्ती के कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के वार्षिकोत्सव में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। उनका स्वागत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, भाजपा नेताओं और स्टाफ द्वारा जोरदार तालियों के साथ किया गया...

Basti News : सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को बस्ती दौरे पर हैं, जहां वो कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के 15वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उनका स्वागत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, भाजपा नेताओं और स्टाफ द्वारा जोरदार तालियों के साथ किया गया। सीएम योगी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।

कार्यक्रम में कई नेता मौजूद
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे, जिनमें हरैया विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व विधायक रवि सोनकर, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के निदेशक पूर्व आईएएस ओम सिंह शामिल हुए। 



सीएम के आगमन से पहले अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीएम योगी के आगमन से एक दिन पहले, मंगलवार को कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती, गोपाल कृष्ण चौधरी के दिशा-निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, ओम प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम स्थल और पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समस्त ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में पुलिस उपाधीक्षक सदर, सत्येंद्र भूषण तिवारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में एमपी शिक्षा परिषद का कार्यक्रम : सीएम योगी बोले- विजन और मेहनत से सफलता हासिल करें

Also Read