बस्ती में दबंगों के हौसले बुलंद : घर में घुसकर महिला को घोंपा चाकू, जिला अस्पताल रेफर 

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 11, 2024 01:56

खबर बस्ती से है जहां नगर पंचायत के बाबा बागेश्वर वार्ड में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला के...

Basti News : खबर बस्ती से है जहां नगर पंचायत के बाबा बागेश्वर वार्ड में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में घुसकर उसके बच्चों के सामने ही गोश्त काटने वाली छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

\


जानकारी के मुताबिक, गौर थाना क्षेत्र के बाबा बागेश्वर वार्ड का रहने वाला राम अवतार कौशल कबाड़ का काम करते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी रजनी कौशल (32) घर पर अपने छोटे बच्चों के साथ थीं। तभी पड़ोसी दिलदार नामक युवक दौड़ते हुए उनके घर में घुसा और अचानक रजनी के पेट में गोश्त काटने वाली छुरी घोंप दी। बच्चों के सामने यह मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया।

ये भी पढ़ें : कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल

इलाके में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और भारी भीड़ जुट गई। घटना को लेकर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा ऐसा कदम उठाने पर लोग आक्रोशित हैं। चौकी प्रभारी बभनान अनंत मिश्रा ने बताया, "घटना की तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।"

यह भी पढ़ें : Lucknow News :  ब्रदर्स कैफे में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां

दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति
चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर के परिवार के लोग भी घायल महिला का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Also Read