Basti News : डीएम के आदेश पर कब्र से निकलवाया गया शव, मां ने जताई थी हत्या की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

UPT | फाइल फोटो।

Dec 07, 2024 18:38

कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरोबास गांव में करीब एक महीना पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़...

Basti News : खबर बस्ती से है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरोबास गांव में करीब एक महीना पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। युवक सूरज की मौत के बाद उसकी मां दुर्गावती देवी ने हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने 12 नवंबर को कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि उनके बेटे की हत्या की गई थी, लेकिन तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। इसके बाद, उच्चाधिकारियों से प्रार्थना पत्र देने के बाद डीएम के आदेश पर गुरुवार को शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।



मजदूरी मांगने पर हुई थी कहासुनी
मृतक सूरज की मां का कहना है कि 28 अक्टूबर को धनतेरस के दिन सूरज को गांव के एक व्यक्ति ने लक्ष्मी पूजा के लिए लाइट और डीजे का काम करने के लिए अपने साथ ले लिया था। काम करने के बाद पैसा मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गई और इस दौरान सूरज को करंट लग गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मां के मुताबिक, आरोपी ने फोन करके बताया कि सूरज को मिर्गी या भूत पकड़ा है और वह बेहोश हो गया है। उसे घर छोड़ने के बाद, सूरज को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Barabanki News : दुकानदार ने समान लेने गई नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी...

जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी
जानकारी के मुताबिक, सूरज के शव को नमक लगाकर दफनाया गया था, जिससे शरीर के अंग ममी बन गए थे। इस परिस्थिति में, बिसरा (शरीर का एक हिस्सा) सुरक्षित किया गया है और इसे जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। कोतवाल राना डीपी सिंह ने बताया कि नमूने की जांच के लिए भेजे जाएंगे और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह मामला अब हत्या के आरोपों को लेकर जांच की ओर बढ़ रहा है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पर अंतिम निष्कर्ष सामने आ सकेगा।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने खोया पाया केंद्र का किया उद्घाटन : संतो से की मुलाकात, महाकुंभ और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

Also Read