Basti News : ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में आडिटोरियम सभागार में धूमधाम से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ

UPT | ओम प्रकाश राजभर

Aug 09, 2024 19:14

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ मंत्री पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में...

Basti News : काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ मंत्री पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में आडिटोरियम सभागार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 100 तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने शहीदों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धांजलि दी तथा मोटर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेट किया। 

ज्ञात व अज्ञात अमर शहीदों को भी नमन
काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अशफाक उल्ला खान, पं. रामप्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह को 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी रेल घटना का दोषी मानते हुए ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी की सजा दी गई थी। जंग-ए-आजादी के लिए अहम किरदार निभाने वाले काकोरी रेल एक्शन के महानायकों को देश की उनकी शहादत और बलिदान के लिए नमन करना चाहिए। यह भी कहा कि भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना योगदान देने वाले ज्ञात व अज्ञात अमर शहीदों को भी नमन करना चाहिए। इस अवसर पर परिसर में पौधरोपण किया। 

स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की नींव हिला दी
विधायक हर्रैया अजय सिंह ने कहा कि अमोढ़ा कस्बे का स्वतंत्रता संग्राम से पुराना रिश्ता है। यहां के वीर जवानों की ओर से स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की नींव हिला दी गई थी। वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि जब देश की बात आये तो हम सभी को एक जुट होकर खड़े होना चाहिए। जिला अध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने काकोरी घटना को विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि हमारा देश स्वतंत्र हो गया है। हर घर तिरंगा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं।

आजादी के जश्न का कार्यक्रम
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि देश की आजादी का जश्न तथा हर घर तिरंगा के उपलक्ष्य में सरकार के निर्देशानुसार वर्ष भर कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। इस अवसर पर जीजीआईसी एवं बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक महादेवा दूधराम, प्रतिनिधि हरीश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, डीडीओ अजय सिंह, डीएफओ जयप्रकाष, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघन पाठक, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, पूर्व विधायक रामललित सहित जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी एवं शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।

Also Read