बड़ी उपलब्धि : बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तनीषा व शिवांगी को रेलवे में मिली नौकरी

UPT | बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तनीषा व शिवांगी

Aug 08, 2024 01:24

योगेश सिंह की पुत्री तनीषा व अमितेश सिंह की बेटी शिवांगी ने जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकल व डबल्स में छह बार कांस्य पदक जीत कर जिले का मान बढ़ा चुकी हैं। दोनों बहनों ने 5 जुलाई 2024 को पूर्वोत्तर…

Short Highlights
  • बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के खोभा गांव की रहने वाली हैं चचेरी बहनें
  • कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत चुकी हैं मेडल
Basti News : बस्ती जिले की रहने वाली तनीषा और शिवांगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में ढेर सारी उपलब्धियां अर्जित कर चुकी हैं। बस्ती की इन दोनों बेटियों ने देश विदेश में न सिर्फ बस्ती जिले का नाम रोशन किया। बल्कि उत्तर प्रदेश और देश का नाम ऊंचा किया है। बस्ती की इन दोनों बेटियों को अब रेलवे में ग्रुप सी में क्लर्क की नौकरी मिली है। बेटियों की इस उपलब्धि से परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

बस्ती के खोभा गांव की रहने वाली हैं तनीषा व शिवांगी
बैडमिंटन में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुकीं तनीषा व शिवांगी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के खोभा गांव की रहने वाली हैं। दोनों चचेरी बहनें हैं। योगेश सिंह की पुत्री तनीषा व अमितेश सिंह की बेटी शिवांगी ने जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एकल व डबल्स में छह बार कांस्य पदक जीत कर जिले का मान बढ़ा चुकी हैं। दोनों बहनों ने 5 जुलाई 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में रेलवे में नौकरी ज्वाइन कर ली।

लगातार कर रहीं है अभ्यास
बता दें कि, तनीषा रेलवे की ओर से बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए अभ्यास कर रही हैं। वहीं, तनीषा व शिवांगी की इस उपलब्धि से क्षेत्र और परिवार में खुशी की लहर है। तनीषा व शिवांगी के बाबा हरिश्चंद्र सिंह, सतीश सिंह, भाई मनोज सिंह, रवि सिंह, आनन्द सिंह व दिवाकर सिंह सहित तमाम परिवार के लोग काफी खुश हैं।

Also Read