बस्ती से बड़ी खबर : बेसमेंट में चल रही चार लाइब्रेरी सील, प्राधिकरण के एक्शन से हड़कंप

UPT | Basti News

Aug 05, 2024 19:16

बेसमेंट में चल रही चार लाइब्रेरी को बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को सील कर दिया गया। दिल्ली के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद बस्ती में बीडीए की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है। बीडीए की इस कार्रवाई से बेसमेंट में रेस्टोरेंट व दुकानें संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Short Highlights
  • बीडीए की ओर से की गई कार्रवाई से बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने वालों में हड़कंप
  • 100 से अधिक भवन बीडीए की ओर से किए गए हैं चिन्हित, जल्द इन पर भी हो सकती है कार्रवाई
Basti News : जिले में भवनों के बेसमेंट में चल रही चार लाइब्रेरी को बस्ती विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को सील कर दिया गया। दिल्ली के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद बस्ती में बीडीए की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है। बीडीए की इस कार्रवाई से बेसमेंट में रेस्टोरेंट व दुकानें संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया है।

इन लाइब्रेरी पर हुई कार्रवाई
बीडीए की टीम सर्वे करने के बाद गीता लाइब्रेरी ब्लॉक रोड बड़ेबन, रेड लाइब्रेरी पचपेड़िया रोड खीरी घाट, स्वाध्याय लाइब्रेरी पचपेड़िया रोड खीरी घाट और गर्ग लाइब्रेरी पिकौरा शिवगुलाम को किया सील कर दिया। वहीं, बीडीए ने 100 से अधिक ऐसे भवनों को चिन्हित किया है, जिनके बेसमेंट का उपयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है, जल्द ही इन पर भी कार्रवाई होगी।

एक्ट के तहत इस तरह कर सकते हैं बेसमेंट का उपयोग
बीडीए एक्ट के तहत बेसमेंट का उपयोग पार्किंग या स्टोरेज के लिए है। बीडीए के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार के अनुसार बेसमेंट में नियमानुसार व्यवसायिक या कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकतीं। प्रथम दृष्ट्या पार्किंग और स्टोरेज छोड़ अन्य सभी गतिविधियां अवैध हैं। लाइब्रेरी पर बीडीए की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर बीडीए के सचिव व एडीएम प्रतिपाल चौहान ने कहा कि जांच में मानक विहीन संचालित होती लाइब्रेरी पाई गई। इसे बेसमेंट में संचालित किया जा रहा था।

Also Read