बस्ती में मूसलाधार बारिश का कहर : टीन शेड ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्य घायल

UPT | बस्ती।

Aug 13, 2024 01:45

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मूसलाधार बारिश ने एक परिवार की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। गौर थाना क्षेत्र के माझा मानपुर गांव के भरहिया पुरवा में सोमवार की भोर में एक दर्दनाक घटना घटी...

Short Highlights
  • बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के माझा मानपुर गांव का मामला
  • राजस्व निरीक्षक ने किया घटनास्थल का दौरा, एसडीएम को भेजी रिपोर्ट
Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मूसलाधार बारिश ने एक परिवार की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। गौर थाना क्षेत्र के माझा मानपुर गांव के भरहिया पुरवा में सोमवार की भोर में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने स्थानीय प्रशासन और निवासियों को हिला कर रख दिया।

परिवार के पांच में से चार सदस्य मलबे में दबे
सोमवार की तड़के, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, अचानक शुरू हुई तेज बारिश ने स्व. मनीराम यादव के परिवार के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। मनीराम की विधवा पत्नी अनारपति देवी अपने चार बच्चों के साथ अपने टीन शेड वाले मकान में सो रही थीं। बारिश की तेज बौछारों के कारण अचानक मकान की छत ढह गई, जिससे परिवार के पांच में से चार सदस्य मलबे में दब गए।

हरकत में आया प्रशासन
घटना में 58 वर्षीय अनारपति देवी, 24 वर्षीय नीतू यादव, 22 वर्षीय रामधीरज यादव और 18 वर्षीय मुकेश यादव घायल हो गए। परिवार की सबसे छोटी सदस्य, 14 वर्षीय रितू यादव किसी चमत्कार से बच गई और उसे कोई चोट नहीं आई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय निवासियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को मलबे से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घायलों को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नीतू यादव और रामधीरज यादव को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अनारपति देवी और मुकेश यादव को मामूली चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक पिंटू पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया। पांडेय ने बताया कि घटनास्थल का सर्वे कर लिया गया है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम हरैया को भेज दी गई है।

Also Read