Ground Breaking Ceremony : 1546 करोड़ रुपये के 112 उद्योगों के स्थापना की बनी जमीन, 6568 को मिलेगा रोजगार

UPT | लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया।

Feb 19, 2024 23:50

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी एवं सीडीओ जयदेव सीएस ने लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया।

Basti News (संतोष कुमार तिवारी) : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 1546 करोड़ रुपये के 112 उद्योग तैयार हो गए हैं। इसमें लगभग 6568 लोगों को रोजगार मिलेगा। गौरतलब है कि जनपद में कुल 14232.85 करोड़ रुपये की 286 ईकाइयों द्वारा पूजीनिवेश के लिए एमओयू साइन किया गया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी एवं सीडीओ जयदेव सीएस ने लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया। इसमें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत शारदा, सुमन यादव, दिव्या मिश्रा, कु. निशा एवं माधुरी शर्मा तथा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत हरि मंगल, परवेज, मसूर अहमद, जुगेश कुमार गौतम, राम सवारे एवं अरविंद कुमार को टूलकिट प्रदान किया गया।

बस्ती से 39 निवेशक लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम में हुए शामिल
जनपद बस्ती से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए 39 निवेशकों को आमंत्रित किया गया था। जनपद में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 में पशुपालन विभाग में 3 इकाइयों द्वारा 3 करोड़ रुपये, चिकित्सा शिक्षा विभाग की 4 इकाइयों द्वारा 42 करोड़, दुग्ध विकास विभाग की 2 इकाई द्वारा 22.25 करोड़, चिकित्सा स्वास्थ्य की 3 इकाईयों द्वारा 55.00 करोड़, एमएसएमई विभाग 39 इकाई द्वारा 394.50 करोड़, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की 1 इकाई द्वारा 5 करोड़, उद्यान विभाग की 26 इकाईयों द्वारा 235.50 करोड़ रुपये का पूंजीनिवेश किया जा रहा है। 

इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा विभाग की 15 इकाइयों द्वारा 76.05 करोड़, आईटी इलेक्ट्रानिक विभाग की 1 इकाई द्वारा 1.50 करोड़, पर्यटन विभाग की 8 इकाईयों द्वारा 150.20 करोड़, वन विभाग के अन्तर्गत 1 इकाई द्वारा 1.00 करोड़, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 4 इकाईयों द्वारा 335 करोड़, एडिसनल सोर्स आफ इनर्जी विभाग की 1 इकाई द्वारा 102.70 लाख, सहकारिता विभाग की 1 इकाई द्वारा 41.00 करोड़, हैण्डलूम एवं टैक्सटाइल की 1 इकाई द्वारा 1 करोड़, मत्स्य विभाग की 1 इकाई द्वारा 1.00 करोड़ तथा आबकारी विभाग की 1 इकाई द्वारा 80.00 करोड़ रुपये का पूंजीनिवेश किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 4.0 पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजना का शुभारम्भ लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार तथा तहसीलों में देखा गया। लखनऊ में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बस्ती, हर्रैया, रूधौली, कप्तानगंज, बनकटी में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। 

समारोह में यह रहे शामिल
सीडीओ जयदेव सीएस, उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, चेंबर का इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव हरिश्चंद्र शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, उद्यमी अंकित सिंह, अनूप तिवारी, ईश्वर चंद्र मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता विद्युत महेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार, ज्ञान प्रकाश, सहायक निदेशक रेशम रितेश सिंह, लीड बैंक मैनेजर आरएन मौर्य, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी, सहायक आयुक्त व्यापार कर प्रभाकर सरोज सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहे।
 

Also Read