Siddharthnagar News : पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप ने किया था ड्रग वेयरहाउस का शिलान्यास, 3 साल से अधर में लटका निर्माण कार्य

UPT | सिद्धार्थनगर।

Sep 14, 2024 01:52

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के बेवां में पिछले तीन सालों से बन रहा ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।  जिले का...

Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के बेवां में पिछले तीन सालों से बन रहा ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।  जिले का पहला ड्रग वेयर हाउस नौ करोड़ की लागत से बन रहा है। जिससे जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी पर दवा वितरण किया जाएगा। हालांकि, तीन दिन पहले निरीक्षण करने पहुंचे डीएम डॉ राजा गणपति आर ने एक महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।



जानकारी के मुताबिक, जिले में स्थित ड्रग वेयर हाउस (दवा भंडारण गृह) फिलहाल किराए के भवन में चल रहा है। जहां से जिले के सभी पीएचसी (PHC) और सीएचसी (CHC) पर दवाओं का वितरण किया जाता है। इन पीएचसी और सीएचसी से दवा लेने जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, जिससे पूरे दिन का समय लगता है, वहीं मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

अभी तक नहीं हो सका वेयर हाउस का निर्माण पूरा
डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रयास कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत वर्ष-2021 में 21 अगस्त को ड्रग वेयर हाउस का शिलान्यास किया। कार्यदायी संस्था ने वेयर हाउस का निर्माण कार्य आरंभ किया, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका। इस ड्रग वेयर हाउस का निर्माण पूरा हो जाने से जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी पर दवाओं का वितरण किया जाएगा। जबकि जिले के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में यहां से दवा वितरण नहीं किया जाएगा।

कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
ड्रग वेयर हाउस का शुभारंभ कराने को लेकर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पिछले साल 22 दिसंबर को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य होने पर जिलाधिकारी और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से बात कर कार्य को गुणवत्ता के अनुरूप किए जाने की बात की थी। उन्होंने ड्रग वेयर सेंटर के निर्माण में विशेष ध्यान देते हुए सभी मानकों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

Also Read