Chitrakoot News : 10वां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पांच दिसंबर से, अजीत बने यूपी प्रभारी 

UPT | अजीत सिंह बने यूपी प्रभारी।

Nov 07, 2024 15:46

चित्रकूट बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को 10वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उत्तर प्रदेश प्रभारी घोषित किया गया है। फेस्टिवल के संयोजक और फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें...

Chitrakoot News : चित्रकूट बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को 10वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उत्तर प्रदेश प्रभारी घोषित किया गया है। फेस्टिवल के संयोजक और फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें आयोजन की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है, खासकर बुंदेलखंड की युवा प्रतिभाओं को इस मंच पर लाने पर जोर दिया है।

फिल्म फेस्टिवल का आकर्षण बढ़ा 
यह प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसंबर तक खजुराहो में आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश की कई फिल्में दिखाई जाएंगी। बॉलीवुड की नामी हस्तियों के साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हस्तियां भी आयोजन में भाग लेंगी। इस आयोजन के 10वें संस्करण में खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आकर्षण कई गुना बढ़ गया है। फेस्टिवल में यूपी और एमपी बुंदेलखंड की सैकड़ों प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। फिल्में, वृत्तचित्र और शॉर्ट मूवीज टपरा टाकीज में प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। 

प्रतिभाओं से मिलेंगे अजीत सिंह
अजीत सिंह ने अपने दायित्व के लिए राजा बुंदेला का आभार जताया और कहा कि वे यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के 7 जिलों में युवाओं से जुड़ेंगे और इस अनोखे आयोजन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वह स्वयं जिले की विभिन्न प्रतिभाओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें फेस्टिवल में आमंत्रित करेंगे और उन्हें उचित मंच दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस साल के खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से बुंदेलखंड की अनोखी संस्कृति और यहां की प्रतिभाओं को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read