सुविधाओं को तरस रहा जिला अस्पताल : शुगर नापने की मशीन तक नहीं उपलब्ध, लोग हो रहे परेशान

UPT | मशीन को तरस रहा जिला अस्पताल

Nov 08, 2024 18:29

चित्रकूट जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस सेंटर में मरीजों की सेहत के प्रति लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है

Chitrakoot News : चित्रकूट जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस सेंटर में मरीजों की सेहत के प्रति लापरवाही की तस्वीर सामने आ रही है। सेंटर में न तो शुगर नापने की मशीन है और न ही सीरो पॉजिटिव मरीजों के लिए विशेष मशीन काम कर रही है।

उच्च अधिकारियों को भी है जानकारी
सेंटर में तैनात एक नर्स ने बताया कि इन समस्याओं के बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। नर्स ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "हम भी मजबूर हैं, हर बार शिकायत के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरतीं, तो हम क्या कर सकते हैं?"

शुगर मशीन भी नहीं उपलब्ध
शुगर मशीन न होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है, क्योंकि डायलिसिस से पहले शुगर लेवल की जांच जरूरी होती है। ऐसे में मरीजों को अस्पताल परिसर में या बाहर जाकर जांच करवानी पड़ती है, जिससे उन्हें अनावश्यक असुविधा का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोग करते है प्रदर्शन
गौरतलब है कि चित्रकूट का यह जिला अस्पताल लंबे समय से अव्यवस्था का शिकार है। कई बार स्थानीय लोग अस्पताल की खराब स्थिति को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, और विपक्षी पार्टियां इसे "रेफर केंद्र" घोषित कर चुकी हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इन समस्याओं पर कोई टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं।

Also Read