हमीरपुर में खाद के लिए मारामारी : समितियों में पंहुचकर किसान लगा रहे गुहार, महिलाओं से हो रही धक्का-मुक्की

UPT | समितियों के बाहर लाइन लगाए किसान

Nov 07, 2024 16:35

रबी फसलों की बुवाई के लिए किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसान खेतों की बजाय समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। खाद लेने के लिए महिला किसानों को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा है।

Short Highlights
  • रबी की फसल की बुवाई का समय नजदीक आने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है।
  • किसान रात में ही क्रय केंद्रों पर पहुंच गए और वहीं डेरा जमा लिया।
  • प्रति किसान दो बोरी खाद वितरित की गई, जो किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है।
  • बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है।
Hamirpur News : रबी की फसल की बुवाई का समय नजदीक आने के बावजूद खाद न मिलने से हमीरपुर जिले के किसानों में काफी आक्रोश है। खाद वितरण की खबर फैलते ही दर्जनों किसान रात में ही क्रय केंद्रों पर पहुंच गए और वहीं डेरा जमा लिया। किसानों की संख्या को देखते हुए केंद्र प्रभारी ने प्रति किसान दो बोरी खाद वितरित की, जो किसानों के लिए सागर में एक बूंद साबित हुई। फिलहाल खाद न मिलने से क्षेत्रीय किसानों में काफी आक्रोश है।

समितियों में लगी किसानों की लंबी लाइनें
हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में रबी की फसल की बुवाई का समय चरम पर है लेकिन डीएपी खाद न मिलने के कारण किसान रबी की फसल की बुवाई से वंचित हैं। खाद पाने के लिए वे दिन-रात समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं सरकारी समितियों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण किसानों को मनचाही खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। नगर की क्रय विक्रय समिति और पीसीएफ केंद्र पर खाद वितरण की खबर फैलते ही दर्जनों किसान रात में ही समितियों पर पहुंच गए और सुबह से ही समितियों में किसानों की कतार लगनी शुरू हो गई। दस बजे तक यह लाइनें लंबी होने लगीं। खाद वितरण के लिए खिड़की खुलते ही किसानों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई।


महिला किसानों को करना पड़ा धक्का-मुक्की का सामना 
तैनात पुलिस ने बड़ी मुश्किल से किसानों को लाइन में लगवाया और किसी तरह खाद का वितरण कराया। खाद लेने के लिए महिला किसानों को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। क्रय विक्रय समिति और पीसीएफ क्रय केंद्र पर प्रति किसान दो बोरी खाद वितरित की गई। दोनों समितियों पर छह सौ बोरी खाद वितरित की गई जो किसानों के लिए सागर में एक बूंद साबित हुई। सरकारी समितियों पर खाद की कमी के चलते किसान बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीदकर अपनी फसल बोने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें : Hamirpur News : तटवर्ती दर्जनों गांवों में सैकड़ों बीघे की फसलें हुई बर्बाद, किसान परेशान
ये भी पढ़ें :  Hamirpur News :  किसानों का दलहनी फसलों से हो रहा मोहभंग, जानिए क्या है कारण…

Also Read