Chitrakoot News : आज से होगा अवकाश प्राप्त शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, जानें डिटेल...

UPT | आज से होगा अवकाश प्राप्त शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन।

Nov 10, 2024 00:06

उप्र माध्यमिक अवकाश प्राप्त शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी आज से जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट में शुरू हो रहा है। यह अधिवेशन 11 नवंबर तक चलेगा...

Chitrakoot News : उप्र माध्यमिक अवकाश प्राप्त शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी आज से जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट में शुरू हो रहा है। यह अधिवेशन 11 नवंबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर के अवकाश प्राप्त शिक्षक शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

डॉ. नीरजा माधव करेंगी उद्घाटन
प्रसिद्ध लेखिका और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. नीरजा माधव मुख्य अतिथि के रूप में अधिवेशन का उद्घाटन करेंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि जेआरएचयू के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय होंगे। यह अधिवेशन शिक्षकों के अधिकारों के लिए समर्पित नेता शेष हरिनारायण सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक रमेश चन्द्र सिंह ने बताया कि यह अधिवेशन हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

जानें कार्यक्रम का विवरण
अधिवेशन के पहले दिन, दिवंगत शिक्षक नेताओं के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन होगा। दूसरे दिन, चित्रकूट के धार्मिक स्थलों का भ्रमण और शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। समापन के दिन मांग पत्र और प्रतिवेदन महामंत्री राजकुमार बाजपेई द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। समापन सत्र में शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव मुख्य अतिथि होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा और प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मदन गोपाल बाजपेई शामिल होंगे।

ये भी होंगे शामिल
इस सम्मेलन में वाराणसी के प्रमुख साहित्यकार हिमांशु उपाध्याय, डॉ. कवींद्र नारायण, डॉ. बेनीमाधव और नरेंद्र कुमार मिश्र भी मुख्य वक्ता के रूप में विचार साझा करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों ने चित्रकूट में विशेष व्यवस्था की है।

Also Read