नर्सरी के छात्र ने बढ़ाया मान : धनुष चौराहे का अनोखा मॉडल बनाया, अध्यापकों ने की तारीफ

UPT | नर्सरी के छात्र ने बढ़ाया मान

Nov 10, 2024 15:39

महज 5 वर्ष की उम्र में नर्सरी के इस छात्र ने पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। अपने हुनर से अयांश ने चित्रकूटधाम के धनुष चौराहा का हूबहू मॉडल तैयार किया है, जिसने न सिर्फ स्कूल बल्कि सोशल मीडिया पर भी वाहवाही लूटी है।

Chitrakoot News : कहा जाता है कि हुनर किसी उम्र का मोहताज नहीं होता, और इसे सच कर दिखाया है नगर के किंग्सन इंग्लिश स्कूल के नन्हें छात्र अयांश सोनकर ने। महज 5 वर्ष की उम्र में नर्सरी के इस छात्र ने पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। अपने हुनर से अयांश ने चित्रकूटधाम के धनुष चौराहा का हूबहू मॉडल तैयार किया है, जिसने न सिर्फ स्कूल बल्कि सोशल मीडिया पर भी वाहवाही लूटी है।

क्राफ्ट प्रदर्शनी का होगा आयोजन
किंग्सन इंग्लिश स्कूल में 11 और 12 नवंबर को विज्ञान और क्राफ्ट की प्रदर्शनी आयोजित होने वाली है, जिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स बनाकर प्रस्तुत किए हैं। इनमें सबसे खास अयांश सोनकर का प्रोजेक्ट है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। अयांश ने अपने मॉडल में चित्रकूटधाम के प्रसिद्ध मंदिर, अस्पताल और धनुष चौराहा का अद्भुत चित्रण किया है।

बच्चे की खूब हो रही तारीफ
इस प्रोजेक्ट में नन्हे अयांश ने न केवल चित्रकूटधाम की खूबसूरती को उकेरा है, बल्कि सड़क पर यातायात के नियमों का भी संदेश दिया है। इतनी छोटी उम्र में अयांश ने अपने काम से सभी को हैरत में डाल दिया है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षक जहां उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस बच्चे के हुनर की जमकर सराहना हो रही है। स्कूल के प्रबंधक मिनहाज आलम और अध्यापकों ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसके इस योगदान को सराहा है।

Also Read