सदगुरु प्रीमियर लीग : एसआईसीएस सुपर किंग ने जेकेसी स्टार इलेवन को हराकर जीता खिताब

UPT | खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

Jun 07, 2024 22:59

सद्गुरु प्रीमियर लीग सीजन 14 के फाइनल मैच के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश डी शाह और उनकी धर्म पत्नी सोना शाह ने मैच का शुभारंभ कराया एवं खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Chitrakoot News : चित्रकूट सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में सदगुरु मित्र मंडल द्वारा आयोजित सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-14 का महामुकाबले के साथ समापन हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सदगुरु ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों की कुल 15 टीमों ने इस लीग में हिस्सा लिया।
सद्गुरु प्रीमियर लीग सीजन 14 के फाइनल मैच के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश डी शाह और उनकी धर्म पत्नी सोना शाह ने मैच का शुभारंभ कराया एवं खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही ट्रस्टी डॉ.बीके जैन, शिक्षा समिति अध्यक्षा उषा जैन, ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन एवं समस्त प्राचार्यों ने पूज्य गुरुदेव रणछोड़दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। 
  फाइनल मैच में  एसआईसीएस सुपर किंग ने जेकेसी स्टार इलेवन को 35 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इसमें विजेता टीम और पूरे क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. बीकेजैन, उषा जैन, डॉ.बीके अग्रवाल, डॉ पूनम आडवानी, डॉ दीपक शर्मा, अनुभा अग्रवाल, प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, दीपक वानी, फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा, रोशन सेन, विनोद पाण्डेय, राजकुमार के साथ सदगुरु शिक्षा समिति अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं सदगुरु परिवार के समस्त सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

Also Read