Chitrakoot News : उपराष्ट्रपति आज चित्रकूट में करेंगे गोष्ठी का उद्घाटन, तैयारियों का लिया जायजा

UPT | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Sep 08, 2024 02:49

चित्रकूट में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जगद्गुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह गोष्ठी "आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा" विषय पर आधारित है।

Chitrakoot News: चित्रकूट में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जगद्गुरु रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह गोष्ठी "आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा" विषय पर आधारित है, जिसका आयोजन ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य में किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य करेंगे। उपराष्ट्रपति की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया है। जहां-जहां उपराष्ट्रपति का दौरा होना है, वहां दो बार फ्लीट से निरीक्षण किया गया। कुलपति प्रो. शिशिर पांडेय ने बताया कि यह आयोजन ऋषि परंपरा को समझने और मानव कल्याण के लिए उनके योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया है।    गोष्ठी में देश-विदेश के कई प्रख्यात विद्वान हिस्सा लेंगे, जिनमें यूके से डॉ. एच. लूसी गेस्ट, योगा के पद्म श्री नवजीवन रस्तोगी, प्रो. बलराम सिंह लखनऊ से, और यूएसए से यूं मांस टाथमुड शामिल हैं। इसके साथ ही नेपाल, काशी और अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों के विद्वान भी उपस्थिति दर्ज करेंगे। उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम आज दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर आरोग्यधाम हेलीपैड पर आगमन के साथ शुरू होगा। इसके बाद वे 3:30 बजे गोशाला में गोसेवा करेंगे और सियाराम कुटीर में भारतरत्न नानाजी देशमुख की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करेंगे। विश्वविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में वे 3:40 बजे पहुंचेंगे और 3:45 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।    गोष्ठी के बाद उपराष्ट्रपति का 4:30 से 4:55 तक विश्वविद्यालय परिसर में भोजन का कार्यक्रम है, जिसमें वे जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ एक विशेष कक्ष में रहेंगे। 5:15 बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, विश्वविद्यालय और स्थानीय अधिकारियों ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं।

Also Read