Hamirpur News : पीडब्ल्यूडी के जेई को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

UPT | पुलिस हिरासत में जेई रमेश गुप्ता

Sep 09, 2024 17:50

हमीरपुर जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने लोक निर्माण विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने लोक निर्माण विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

विभाग में ठेकेदार से रिश्वत मांगी
पुलिस की हिरासत में गुलाबी शर्ट पहने खड़ा यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता मिस्टर रमेश गुप्ता हैं, जो भ्रष्टाचार के नशे में इतने मदहोश थे कि अपने ही विभाग में ठेकेदारी कर रहे एक ठेकेदार की दो लाख रुपये की सिक्योरिटी की रकम को रिलीज करने के एवज में अवर अभियंता को 10 हजार की रिश्वत मांग कर रहा था ।
 
ठेकेदार ने की थी लिखित शिकायत

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के निवासी शिकायतकर्ता ठेकेदार ने अपने साथ हो रहे भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत बांदा एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। जिसके चलते सोमवार को टीम ने रणनीति बनाकर जूनियर इंजीनियर रमेश गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Also Read