यमुना-बेतवा नदी के संगम पर दिख रहे विदेशी पक्षियों के झुंड : साइबेरियन पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो रहा बुंदेलखंड

UPT | संगम तट पर आराम फरमाते साइबेरियन पक्षी।

Jan 18, 2025 12:29

यूपी की कड़ाके की ठंड और गलन से लोग घरों में दुबके हैं, लेकिन यह मौसम विदेशी पक्षियों को रास आ रहा है। हमीरपुर जिले के यमुना-बेतवा संगम पर कई विदेशी पक्षी झुंडों में अठखेलियां कर रहे हैं, जो स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Hamirpur News : यूपी में पड़ रही भीषण हाड़ कपाऊ ठंड और गलन से भले ही आम आदमी घरों में दुबकने को मजबूर हों लेकिन यह मौसम विदेशी परिंदों को बड़ा भा रहा है, यूपी के हमीरपुर जिले में यमुना-बेतवा नदी के संगम में मौसम के बदलने के साथ ही तरह-तरह के विदेशी पक्षियों के झुंड नजर आने लगे हैं। जो संगम में अठखेलियां करते हुए लोगों के बीच कौतूहल का कारण बने हुए हैं, जिसको देखने के लिए सुबह-शाम स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रहती है। 


पक्षियों की अठखेलियां देखने के लिए कई पशु प्रेमी सुबह व शाम को संगम तट पर पहुंच जाते हैं
हमीरपुर जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर यमुना-बेतवा नदी का संगम है, यहां पर सर्दियों के मौसम में कई प्रजाति के विचित्र साइबेरियन पक्षियों का झुंड नजर आने लगे हैं, पक्षियों के यह झुंड संगम में अठखेलियां करते हैं, उड़कर दूर तक जाते हैं फिर वापस पानी में डुबकी लगाते हैं। साथ ही आसपास के खेतों में कीड़े खोजते नजर आते हैं। इन पक्षियों की अठखेलियां देखने के लिए कई पशु प्रेमी लोग सुबह व शाम को संगम तट पर पहुंच जाते हैं और इस प्रकति के अद्भुत नजारे का साक्षी बनते है ! सर्दियों के मौसम में आने वाले यह पक्षी कहां से आते हैं और कहां जाते हैं इसके बारे मे किसी को भी कोई जानकारी नहीं है। 
पक्षी कई किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचते हैं ऐसा बताया जाता है कि ठंडे देशों में जहां पर सर्दियों के मौसम में ज्यादा ठंड और बर्फ गिरने लगती है या फिर कुछ देशों में जहां भीषण गर्मी पड़ने लगती है वहां से यह पक्षी कई किलोमीटर का सफर तय कर उन देशों से पलायन कर जाते हैं जहां माध्यम सर्दी रहती है, एक से दो महीने काम ठंड वाले इलाकों में प्रवास करते हैं और सदियों के खातमे के साथ अपने वतन वापस लौट जाते हैं, जिले में कई स्थानों पर नदियों,तालाबों और बांधों में यह साइबेरिया पक्षी सर्दियों के मौसम का लुप्त उठाते हुए देखे जा सकते हैं l 

ये भी पढ़े : विदेश में नौकरी का मौका : 27 लाख तक का पैकेज, इन 5300 पदों के लिए ऐेसे करें आवेदन, जानें योग्यता

Also Read