राजभर का चित्रकूट दौरा : जनसभा को किया संबोधित, बोले- हमारी सरकार में सड़कों पर गायें नजर नहीं आएंगी

UPT | ओमप्रकाश राजभर चित्रकूट दौरे पर

Jan 17, 2025 17:57

शुक्रवार को चित्रकूट दौरे पर गए ओमप्रकाश राजभर ने गौशालाओं में गायों की मौत, प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले और संजय निषाद की नाराजगी जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी...

Chitrakoot News : शुक्रवार को चित्रकूट दौरे पर गए ओमप्रकाश राजभर ने गौशालाओं में गायों की मौत, प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले और संजय निषाद की नाराजगी जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। गौशालाओं में गायों की मौत के सवाल पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा किआप अपना चश्मा बदल कर देखो, ऐसा कुछ नहीं हो रहा। अब हमारी सरकार में आपको सड़कों पर गायें नजर नहीं आएंगी। इसके अलावा राजभर ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्रकार केवल एक खबर को पकड़कर उसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने की कोशिश करते हैं।

कुंभ मेले पर अजीबोगरीब बयान
प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ हर सरकार को कराना ही पड़ता है, लेकिन फर्क यह है कि भाजपा सरकार में आयोजन कुशलता से होता है। सपा सरकार के दौरान कुंभ में कई लोग मारे गए थे, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता।



संजय निषाद की नाराजगी पर तंज
संजय निषाद की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिसका पेट भरा होगा, वह कुछ नहीं कहेगा। जिसका पेट नहीं भरेगा वही सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा। मीडिया द्वारा सरकार की कमियों पर सवाल पूछे जाने पर राजभर भड़कते हुए बोले, "प्रेस को सच्चाई का चश्मा पहनना चाहिए। सिर्फ कमियों पर ध्यान देने से काम नहीं चलेगा। सरकार की अच्छाइयों को भी देखिए ताकि जनता का विश्वास बना रहे।

विवादों में घिरे राजभर के बयान
ओमप्रकाश राजभर के ये बयान अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके बयानों को मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं। वहीं कई लोग इसे गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक मानकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। राजभर के बयानों से राजनीति में हलचल मच गई है और उनकी टिप्पणियों पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Also Read