अतीक अहमद हत्याकांड : आरोपी सनी सिंह को आगरा शिफ्ट किया गया, मानसिक स्वास्थ्य खराब

UPT | आरोपी सनी सिंह

Jan 16, 2025 19:13

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह को आगरा शिफ्ट किया गया मानसिक हालत में सुधार न होने पर लिया गया फैसला...

Chitrakoot News : चित्रकूट न्यूज : अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह को आगरा शिफ्ट किया गया मानसिक हालत में सुधार न होने पर लिया गया फैसला। चित्रकूट जिले की जेल में बंद अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह को बुधवार को आगरा शिफ्ट कर दिया गया। जेल प्रशासन ने बताया कि सनी सिंह की मानसिक स्थिति काफी समय से गंभीर थी और इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ था जिसके बाद उसे आगरा स्थित मानसिक अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया गया।

लगातार  गिर रहा है आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य
मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट सनी सिंह जो हमीरपुर का निवासी है अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के मामले में तीन आरोपियों में से एक है। जेल प्रशासन के मुताबिक सनी सिंह की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ रही थी और उसे चित्रकूट जिला जेल में इलाज दिया जा रहा था लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था। अन्य आरोपियों की स्थिति सनी सिंह के साथ इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी चित्रकूट जिला जेल में बंद हैं। हालांकि सनी की हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा शिफ्ट कर दिया गया है।



किया जा रह है आरोपी का इलाज
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या ने देशभर में हड़कंप मचा दिया था। इस घटना में शामिल आरोपियों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाने के प्रयास जारी हैं साथ ही उनकी सुरक्षा और इलाज की भी निगरानी की जा रही है।

Also Read