मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला : अहमदगंज की टीम की खराब शुरुआत, विक्की बने 'मैन ऑफ द मैच'

UPT | क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला

Jan 17, 2025 18:45

चित्रकूट जिले के सदर तहसील के पुरवा तरौहां गांव में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के दूसरे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा...

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के सदर तहसील के पुरवा तरौहां गांव में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के दूसरे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। शिवरामपुर (ठीका पुरवा) और अहमदगंज के बीच खेले गए इस मैच में शिवरामपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अहमदगंज को बड़ी शिकस्त दी।

शिवरामपुर की विस्फोटक बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवरामपुर (ठीका पुरवा) की टीम ने विक्की की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विक्की ने मात्र 42 गेंदों पर 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।



अहमदगंज की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अहमदगंज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से टीम दबाव में आ गई। पूरी टीम 12 ओवर में महज 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच 69 रन से हार गई।

विक्की बने 'मैन ऑफ द मैच'
शिवरामपुर की जीत के हीरो विक्की को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (64 रन और 1 विकेट) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार ग्राम प्रधान मोहनलाल वर्मा और मेराज अहमद सिद्दीकी ने प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
मैच से पहले पंकज अग्रवाल (अध्यक्ष, कोऑपरेटिव बैंक) ने टॉस करवाया और दोनों टीमों का परिचय कराकर खेल की शुरुआत करवाई।

खास झलकियां
  • अंपायर : ममतेश द्विवेदी और प्रद्युम्न यादव
  • स्कोरर : सत्यनारायण और अनिल वर्मा
  • कॉमेंटेटर : इब्रान और पुनीत त्रिवेदी

Also Read