चित्रकूट जिले के भंवरी गांव में मकर संक्रांति के दिन एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिससे एक परिवार का खुशहाल माहौल शोक में बदल गया। अहमदाबाद में काम करने वाले फूलचंद अपने परिवार से मिलने घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव में हड़कंप मचा गई और उनके परिवार में गहरा दुख छा गया।