Chitrakoot News : महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष तैयारियां, स्पेशल ट्रेनों के अलाव सुविधाओं पर ध्यान

UPT | महाकुंभ के लिए रेलवे ने की विशेष तैयारियां।

Jan 10, 2025 16:56

महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के पहले स्नान के बाद चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्थाओं की...

Chitrakoot News : महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के पहले स्नान के बाद चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्थाओं की शुरुआत कर दी है।  

ये है खास इंतजाम
स्टेशन प्रबंधक सुरेश कुमार ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। 10 जनवरी से दो जोड़ी रिंग ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो कानपुर, झांसी और बांदा होते हुए प्रयागराज तक जाएंगी। ये सेवाएं 28 फरवरी तक जारी रहेंगी। सुरेश कुमार ने यह भी बताया कि कुंभ मेले के लिए और भी कई विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए टिकट काउंटर सीधे यात्री शेड में स्थापित किए गए हैं, ताकि यात्रियों को टिकट के लिए भटकना न पड़े।  

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे तैयार
रेलवे द्वारा की गई इन तैयारियों का उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है। महाकुंभ के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे कर्मचारी भी मुस्तैद रहेंगे। आपकी यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है।

Also Read