गोंडा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला : सिपाही को थप्पड़, युवती ने छत से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल

UPT | युवती ने छत से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश

Nov 17, 2024 23:56

जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है।

Gonda News : जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय निवासी रघुराज सिंह की बेटियों ने सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और इस दौरान पुलिस कर्मियों से हाथापाई की। विरोध करते हुए एक युवती ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उसकी ट्राली हटाई गई तो वह छत से कूद जाएगी, और इसके बाद उसने पुलिस के सामने ही छत से कूदने का कदम उठा लिया।

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला
13 नवंबर को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर राजस्व और पुलिस टीम तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान लेखपाल अवधेश चौबे ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी रघुराज सिंह की बेटियां एकता और साधना सिंह ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंके गए और महिला कांस्टेबल मंगला सिंह यादव को थप्पड़ मारा गया। इसके बाद, एकता सिंह ने चेतावनी दी कि अगर उसकी ट्राली हटाई गई तो वह छत से कूद जाएगी। और ऐसा ही हुआ, युवती ने पुलिस के सामने ही छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की।



युवती ने छत से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश
इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवती यह कहती हुई दिखाई दे रही है कि यदि ट्राली हटाई गई तो वह छत से कूद जाएगी। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि साधना वीडियो बनाते हुए घटनाक्रम की जानकारी ले रही थी, जबकि पुलिसकर्मी उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे। 

Also Read