Gonda News : बिना बताए ड्यूटी से गायब चल रहे दो सफाई कर्मचारियों को डीपीआरओ ने किया निलंबित, दिए जांच के आदेश

UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Aug 01, 2024 20:03

डीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रूपईडीहा विकासखंड के गौसिया ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी सीताराम 3 महीने से लगातार गायब है और गौसिहा ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी सीताराम द्वारा सफाई का कार्य भी नहीं कराया जा रहा है।

Gonda News : डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे दो सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर विभागीय जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक डीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रूपईडीहा विकासखंड के गौसिया ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी सीताराम 3 महीने से लगातार गायब है और गौसिहा ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी सीताराम द्वारा सफाई का कार्य भी नहीं कराया जा रहा है। साथ ही वेतन भुगतान के लिए पैरोल भी नहीं आ रहा है। 
वही झंझरी विकासखंड के ग्राम पंचायत परेड सरकार में भी तैनात सफाई कर्मचारी रतन कुमार कनौजिया बीते चार महीने से गायब है। ग्राम पंचायत परेड सरकार में सफाई का कार्य नहीं कराया जा रहा है। इन दोनों सफाई कर्मचारियों को कई बार विभाग द्वारा पत्राचार किया गया, लेकिन कोई जवाब न देने पर अब इन दोनों सफाई कर्मचारियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। रुपईडीहा विकासखंड में तैनात सफाई कर्मचारी सीताराम और झंझरी विकासखंड में तैनात सफाई कर्मचारी रतन कुमार कनौजिया के खिलाफ एडीओ पंचायत द्वारा भी शिकायत की गई थी।

डीएम ने क्या कहा
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो सफाई कर्मियों को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। यह दोनों सफाई कर्मचारी विगत काफी दिनों से गायब चल रहे थे। और उनके द्वारा अपने ग्राम पंचायत में अपने दायित्व्यों का निर्वहन नहीं किया जा रहा था। वहीं जिला पंचायत राज्य अधिकारी लालजी दुबे ने बताया कि इन सभी सफाई कर्मियों को निलंबित करते हुए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

Also Read