Gonda News : बाढ़ सहायता राशि दिलाने में धांधली, लेखपाल निलंबित, ये मामला आपको हैरान कर देगा...

UPT | निलंबित लेखपाल नितीश कुमार।

Jan 11, 2025 14:53

गोंडा जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत रंगी और महरमपुर गांव में तैनात लेखपाल नितीश कुमार ने अपात्रों को बाढ़ सहायता राशि दिलाने को लेकर के बड़े पैमाने पर अनियमितता की थी। जिसको लेकर के गांव के लोगों ने डीएम और सीएम योगी को...

Gonda News : गोंडा जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत रंगी और महरमपुर गांव में तैनात लेखपाल नितीश कुमार ने अपात्रों को बाढ़ सहायता राशि दिलाने को लेकर के बड़े पैमाने पर अनियमितता की थी। जिसको लेकर के गांव के लोगों ने डीएम और सीएम योगी को पत्र भेजकर शिकायत की थी। 

डीएम के तेवर तल्ख
गोंडा की डीएम नेहा शर्मा द्वारा तत्काल प्रभाव से लेखपाल नितीश कुमार को उनके पद से हटाकर के विभागीय जांच के आदेश दिए थे। साथ ही तरबगंज एसडीएम कार्यालय से लेखपाल को सम्बद्ध किया था। लेकिन, सम्बद्ध होने के बावजूद गैरहाजिर रहने पर अब लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तरबगंज एसडीएम विशाल कुमार ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल नितीश कुमार को निलंबित कर पूरे मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

समाधान दिवस में की थी शिकायत
गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत तरबगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम नेहा शर्मा से की थी। डीएम द्वारा अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करके पूरे मामले की जांच कराई थी। जांच में लेखपाल नितीश कुमार दोषी पाए गए थे, उसके बाद 24 दिसंबर को डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर लेखपाल को तहसील कार्यालय तरबगंज से सम्बद्ध बंद कर दिया गया था। अब जिन आपात्रों को बाढ़ सहायता राशि दी गई थी, उसकी रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है। सभी अपात्रों से जो भी सहायता राशि बाढ़ के नाम पर मिली है, उसकी वापसी कराई जा रही है। 

क्या कहते हैं एसडीएम
इस मामले में एसडीएम विशाल कुमार ने बताया कि लेखपाल नितीश कुमार को तरबगंज तहसील कार्यालय से संबद्ध किया गया था। लेकिन, वह सम्बद्ध होने के बावजूद गैरहाजिर चल रहे थे। उन्हें अब निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जिन भी अपात्रों को लाभ दिलाया गया है, उनसे रिकवरी करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Also Read