गोंडा में गोवंशों के रखरखाव में लापरवाही : डीएम ने दिखाई सख्ती, FIR और विभागीय कार्रवाई के आदेश

UPT | डीएम नेहा शर्मा ने दिए बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश।

Jan 10, 2025 21:37

गोंडा के जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोवंशों के रखरखाव में लापरवाही को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। विकासखंड बेलसर के पकवान गांव और ताराडीह स्थित अस्थायी गो आश्रय स्थलों पर अव्यवस्थाओं का पता चलने के बाद जिलाधिकारी ने ...

Gonda News : गोंडा के जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोवंशों के रखरखाव में लापरवाही को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। विकासखंड बेलसर के पकवान गांव और ताराडीह स्थित अस्थायी गो आश्रय स्थलों पर अव्यवस्थाओं का पता चलने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और केयरटेकर के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही बेलसर के बीडीओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी की गई है।

गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण करेगी टीम
जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम गठित की है, जो सभी गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण करेगी। उन्होंने प्रत्येक स्थल की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि गोवंशों के रखरखाव में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।



जांच रिपोर्ट में मिली कई खामियां
जांच रिपोर्ट में गो आश्रय स्थलों पर कई गंभीर खामियां पाई गईं। पकवान गांव और ताराडीह में ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी, और हरा चारा तथा भूसा भी बहुत कम था। इसके अलावा, पकवान गांव में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे गोवंशों को दूषित तालाब का पानी पिलाया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक था।

जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के आदेश
इस अव्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं और इसे सरकारी धन के दुरुपयोग तथा पशुओं के प्रति असंवेदनशीलता मानते हुए सुधार की आवश्यकता बताई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब से सभी गो आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा और उनकी वित्तीय गतिविधियों का आंतरिक ऑडिट भी किया जाएगा।

Also Read