Gonda News :  स्नातक परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक साथी युवक घायल

UPT | स्नातक परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत।

Jan 10, 2025 22:16

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक आलोक कुमार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया....

Gonda News : गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक आलोक कुमार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय घटी जब दोनों युवक स्नातक की प्रैक्टिकल परीक्षा देकर गोंडा लौट रहे थे। मृतक आलोक कुमार कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनहरा गांव का निवासी था।



वह अपने साथी के साथ गोंडा के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में प्रैक्टिकल परीक्षा देने आया था। परीक्षा के बाद शाम करीब 5:00 बजे, दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर कर्नलगंज लौट रहे थे। इस दौरान एससीपीएम पुलिस चौकी के पास आईटीसी चौपाल के पास ट्रक से अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में आलोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी 20 वर्षीय युवक को गंभीर चोटें आईं। घायल युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा तुरंत गोंडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई थी, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है।

ये भी पढ़ें : कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत
 

Also Read