Gonda News : गोंडा में ओवरलोड ट्रालों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई, जानें क्यों की गई यह सख्ती

UPT | चेकिंग कर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाते परिवहन विभाग के अधिकारी।

Dec 15, 2024 18:55

कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि वे सड़क सुरक्षा के सभी पहलुओं पर काम करें और ओवरलोड वाहनों के संचालन पर कड़ी नजर रखें। खासकर गन्ना लेकर चलने वाले ट्राले, जो कि मैजापुर और बजाज हिंदुस्तान शुगर मिलों से जुड़े हैं, उनकी स्थिति चिंताजनक थी। इन ट्रालों के ओवरलोड होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। अब इन मिलों के यूनिट हेड्स को पत्र लिखकर ओवरलोड वाहनों का संचालन बंद करने के लिए कहा गया है।

Gonda News : गोंडा जिले में ओवरलोडेड गन्ना लादे ट्रालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नर देवीपाटन मंडल के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रालों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। विभाग ने अब तक दर्जन भर ओवरलोड ट्रालों के खिलाफ चालान किया है और कई ओवरलोड व ओवरसाइज वाहनों को जब्त भी किया है।

सड़क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि वे सड़क सुरक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान दें और ओवरलोड वाहनों के संचालन पर कड़ी नजर रखें। विशेष रूप से गन्ना लेकर चलने वाले ट्राले जो मैजापुर और बजाज हिंदुस्तान शुगर मिलों से जुड़े हैं। उनकी स्थिति चिंताजनक थी। इन ट्रालों के ओवरलोड होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था।



मिलों को भी पत्र भेजा गया
कमिश्नर ने इन मिलों के यूनिट हेड्स को पत्र लिखकर ओवरलोड वाहनों का संचालन बंद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही, स्कूलों के वाहनों की सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल बसें और वाहन यातायात नियमों का पालन करें। यदि किसी भी स्कूल वाहन का संचालन मानकों के खिलाफ हो रहा है, तो उसे तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।

ब्लैक स्पॉट और चालक स्वास्थ्य पर ध्यान
कमिश्नर ने यह भी आदेश दिया है कि 15 दिन के भीतर मुख्य मार्गों के सभी ब्लैक स्पॉट को सुधारा जाए, ताकि कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। इसके साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को चालकों और परिचालकों के स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरी कार्रवाई से सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे गोंडा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

Also Read