ऑथर Asmita Patel

गोरखपुर के रामगढ़ताल से जुड़ी बड़ी खबर : 18.6 लाख की सर्वाधिक बोली लगाने वाली फर्म का अनुबंध से इंकार, जीडीए ने दिया अंतिम नोटिस

UPT | Symbolic Photo

Oct 28, 2024 14:16

रामगढ़ताल में बोटिंग संचालन के अधिकार के लिए जीडीए ने आधार मूल्य 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति माह तय किया था। पिछले साल यहां बोटिंग का संचालन करने वाली...

Gorakhpur News : गोरखपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रामगढ़ताल में प्लेटफार्म नंबर एक से बोटिंग संचालन के अधिकार को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। यहां सबसे ऊंची बोली लगाने वाली फर्म जिसने 18 लाख 60 हजार रुपये की बोली लगाई थी, उसके अनुबंध प्रक्रिया को लेकर बार-बार टालमटोल कर रही है। इसे देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने फर्म को अंतिम नोटिस जारी किया है। जिसकी समय सीमा 26 अक्तूबर को समाप्त हो चुकी है। अब जीडीए इस मसले में अंतिम निर्णय लेने की तैयारी कर रहा है।

बोली प्रक्रिया में आई बाधाएं
रामगढ़ताल में बोटिंग संचालन के अधिकार के लिए जीडीए ने आधार मूल्य 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति माह तय किया था। पिछले साल यहां बोटिंग का संचालन करने वाली फर्म ने इस प्लेटफार्म के लिए ढाई लाख रुपये से अधिक मासिक किराया अदा किया था। लेकिन इस वर्ष बोली प्रक्रिया में पहले दौर में एक फर्म ने केवल 1 लाख 70 हजार रुपये की बोली लगाई थी। जीडीए ने यह बोली अस्वीकार करते हुए पुनः बोली प्रक्रिया शुरू की। जिसमें 18 लाख 60 हजार रुपये की उच्चतम बोली प्राप्त हुई। 

फर्म का अनुबंध से इंकार और जीडीए की कार्रवाई
अधिकार पाने वाली फर्म ने जीडीए द्वारा निर्धारित समय सीमा के बावजूद अनुबंध के लिए कोई पहल नहीं की है। फर्म के इस रवैये को देखते हुए जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फर्म निर्धारित अवधि में अनुबंध करने के लिए आगे नहीं आई तो जीडीए इस मामले में अंतिम निर्णय लेगा। 

पर्यटन और स्थानीय विकास पर प्रभाव
रामगढ़ताल गोरखपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां बोटिंग का आकर्षण न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। प्लेटफार्म नंबर एक से बोटिंग संचालन के लिए स्पष्ट व्यवस्था और अनुबंध के अभाव में पर्यटन गतिविधियों पर असर पड़ने की संभावना है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और नाव चालकों पर भी आर्थिक प्रभाव पड़ेगा। जीडीए अब इस महत्वपूर्ण स्थल पर सेवा संचालन में पारदर्शिता और स्थिरता बनाए रखने के लिए संभावित कदम उठा सकता है।
 

Also Read