आयुर्वेद कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह : बीएचयू के प्रोफेसर ने विद्यार्थियों को दी स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह

UPT | डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने विद्यार्थियों को दी सलाह

Nov 11, 2024 17:47

गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में दीक्षारंभ समारोह के छठवें दिन बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करने और अपने उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से तय करने की सलाह दी।

Gorakhpur News : बदलते और प्रतिस्पर्धी दौर में आवश्यक है कि विद्यार्थी स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करें। करियर से जुड़ा लक्ष्य स्पष्ट, सटीक और यथार्थवादी होने के साथ मापन योग्य भी होना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिदिन का एक अध्ययन कार्यक्रम तैयार कर अपना नियमित मूल्यांकन भी बहुत जरूरी है ताकि अपनी कमियों को मजबूती में बदला जा सके। 

आयुर्वेद कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह 
यह बातें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में काय चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कही। डॉ. राजेंद्र महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के पंद्रह दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के छठवें दिन विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। 


विद्यार्थियों को अपना स्पष्ट उद्देश्य तय करना चाहिए 
उन्होंने कहा कि बीएएमएस के विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना स्पष्ट उद्देश्य तय कर लेना चाहिए। यह जानना जरूरी है कि आयुर्वेद के किस क्षेत्र में वे विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं, जैसे रोग निदान या शोध। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आयुर्वेद और अपने विषय से जुड़े प्रेरक वीडियो, किताबें और सफल चिकित्सकों की जीवनी पढ़नी चाहिए। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होता है, इसलिए योग, ध्यान और नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। डॉ. राजेंद्र ने कहा कि बीएएमएस के विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें :Gorakhpur News : गोरखपुर की ग्रामीण सड़कों का होगा सुधार, 38 करोड़ रुपये का बजट आवंटित

कार्यक्रम में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे 
कार्यक्रम का संचालन आचार्य साध्वीनन्दन पाण्डेय ने तथा आभार ज्ञापन डॉ. गोपी कृष्ण ने कहा किया। इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम, डॉ. शांतिभूषण, डॉ. मिनी समेत कई शिक्षक और बीएएमएस के सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : अडानी सीमेंट का एक हजार करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

Also Read