देवरिया में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना : मामूली विवाद में भाई ने लोहे की रॉड से वार कर बहन को मौत के घाट उतारा

UPT | मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस।

Dec 25, 2024 12:54

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद में एक भाई ने अपनी ही बहन के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी।

Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के लाला टोली में एक भाई ने अपनी बहन की मामूली विवाद को लेकर हत्या कर दी।

ये था मामला
पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय रानी गुप्ता की हत्या उसके सगे भाई ब्रम्हा गुप्ता ने लोहे की रॉड से मारकर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस टीम मौके से साक्षय इकट्ठा कर रही है और पीड़िता के तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस की जांच
एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है और आलाकत्ल को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस टीम मौके से साक्षय इकट्ठा कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।

Also Read