महराजगंज में छात्राओं को सिखाए जाएंगे आत्मरक्षा के गुर : 12 पीएम श्री विद्यालयों का चयन, जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग

UPT | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

Dec 25, 2024 10:48

प्रशिक्षक छात्राओं को जूडो कराटे के साथ ही आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण देंगे। छात्राएं अपनी आत्मरक्षा खुद कर सकें, इसको लेकर सरकार प्रयासरत है। अब शासन ने पीएम श्री विद्यालयों में जूडो-कराटे का प्रशिक्षण देने के आदेश दिए हैं।

Maharajganj News : महराजगंज में पीएम श्री स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए जिले के 12 पीएम श्री स्कूलों का चयन किया गया है। प्रत्येक स्कूल 5,000 रुपये की लागत से प्रशिक्षण के लिए सामग्री की खरीद भी होगी।

12 पीएम श्री स्कूलों का चयन
प्रशिक्षक छात्राओं को जूडो कराटे के साथ ही आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण देंगे। छात्राएं अपनी आत्मरक्षा खुद कर सकें, इसको लेकर सरकार प्रयासरत है। अब शासन ने पीएम श्री विद्यालयों में जूडो-कराटे का प्रशिक्षण देने के आदेश दिए हैं। इसके लिए जनपद के 12 पीएम श्री स्कूलों का चयन किया गया है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में पांच-पांच हजार रुपये की लागत से सामग्री की खरीद की जाएगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश 
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सामग्री की खरीद कर जूडो- कराटे का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा का हुनर सिखाए जाएगा, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

इन विद्यालय के लिए जारी हुआ बजट 
धानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महदेवा, परतावल के प्राथमिक विद्यालय कुड़वा उर्फ मुड़कटिया, मिठौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरमीर, सिसवा के शेषपुर कंपोजिट, नौतनवा के बरवा कला कंपोजिट, बृजमनगंज के कोल्हुई कंपोजिट, लक्ष्मीपुर के बेलवा खुर्द कंपोजिट, पनियरा के नरकटहां कंपोजिट, फरेंदा के फरेंदा बुजुर्ग कंपोजिट, सिसवा नगर पालिका के मंसाछपरा कंपोजिट, महराजगंज सदर ब्लाक के केवलापुर खुर्द कंपोजिट और निचलौल के कंपोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारीप‌ट्टी का नाम शामिल है।

Also Read