Deoria News : चार स्थानों से महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा, चालक परिचालक के लिए इनामी योजना...

UPT | देवरिया में चार स्थानों से महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा।

Jan 11, 2025 13:56

यूपी के देवरिया जनपद से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सेवाएं देने के लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बसों की संख्या 57 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है। जिले में चार स्थानों से रोडवेज बसों को महाकुंभ के...

Deoria News : यूपी के देवरिया जनपद से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सेवाएं देने के लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बसों की संख्या 57 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है। जिले में चार स्थानों से रोडवेज बसों को महाकुंभ के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। सभी बसों पर चालकों, परिचालकों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही रोडवेज के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।

वर्कशॉप में फिट हो रहीं बसें
रोडवेज के वर्कशॉप में पूरे दिन बसों की छोटी-छोटी कमियों को दूर किया जा रहा है। पूरे दिन रोडवेज परिसर में चहल-पहल रहती है। जिले से 24 जनवरी से रोडवेज बसों को रवाना किया जाएगा। देवरिया समेत मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर की 201 बसें जिले के चार स्थानों से प्रयागराज के लिए फर्राटा भरेंगी।

चालक परिचालक के लिए इनामी योजना
चालकों-परिचालकों को जानकारी दे दी गई है कि वे समय से निर्धारित स्थान पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को लेकर समय से रवाना हों। महाकुंभ यात्रा के दौरान 100 प्रतिशत आय करने पर चालक, परिचालक को कुल आय का दो-दो प्रतिशत नकद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए शासन स्तर से यह कदम उठाया गया है। इससे चालक परिचालक रुचि के साथ कुंभ यात्रा में ड्यूटी कर सकेंगे।

सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द 
एआरएम कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज कुंभ मेले के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। देवरिया डिपो समेत गैर जनपदों की 201 बसें प्रयागराज कुंभ के लिए तैनात की गईं हैं। जिले में चार स्थानों से बसों को 24 जनवरी से रवाना करने की योजना है। कुंभ को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।

आठ नई बसें कुंभ मेले के लिए रवाना
देवरिया डिपो को शासन से कुंभ मेले के लिए आठ नई बसें मिली थीं। सभी बसों को महाकुंभ के लिए रवाना कर दिया गया है। ये बसें कुंभ मेला परिसर में चलेगी। कुंभ मेला समाप्त होने के बाद वापस डिपो में आएंगी। रोडवेज बसों को प्रयागराज कुंभ रवाना करने के लिए चार स्थान चिह्नित किए गए हैं, जिसमें रोडवेज परिसर देवरिया, रुद्रपुर, लार और बरहज का चयन किया गया है।

Also Read