13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर, भारत और नेपाल की सीमा पर सुरक्षा को और सख्त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सीमा पर पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है, ताकि महाकुंभ के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। गोरखपुर के एडीजी, कमिश्नर और डीआईजी ने नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और दोनों देशों के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर पर निगरानी रखने का निर्णय लिया।