गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में एक महिला की जिंदगी उस समय हिल गई, जब उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर फोन पर तीन तलाक देकर उनका रिश्ता समाप्त कर दिया। इस घटना ने महिला के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया और अब वह पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाए हुए है। महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज की मांग, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं।