प्रयागराज मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर रूट से चलने वाली छह प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। यह कदम यात्रियों को महाकुंभ मेला तक पहुंचने में मदद देने के लिए उठाया गया है। इस बदलाव के तहत, ट्रेनें नए मार्ग से चलेंगी और कुछ ट्रेनों को प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव भी मिलेगा।